Netflix इंडिया में कब आया था|Netflix Facts
Netflix Facts In Hindi
Netflix Facts In Hindi
अगर आप इंटरनेट यूज करते हैं तो आपने Netflix नाम जरूर सुना होगा और शायद आप में से कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्होंने Netflix के प्लान खरीद रखे होंगे तो अभी के टाइम पर Netflix इंडिया में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रखा है जो लोग पहले टीवी और युटुब को देख कर अपना टाइम Spend करना पसंद करते थे वह लोग अब Netflix पर वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं
आप सभी Netflix को यूज करना पसंद करते होंगे पर कुछ बातें ऐसी हैं जो आप Netflix के बारे में नहीं जानते होंगे तो आज इस आर्टिकल में मैं आपको Netflix के कुछ Interresting Facts "Netflix Facts" बताऊंगा जो शायद आप आज से पहले नहीं जानते होंगे
Netflix Facts |
Netflix Facts In Hindi
1) आपको जानकर आश्चर्य होगा कि Netflix गूगल से भी पुरानी कंपनी है Netflix की शुरुआत 1997 में हुई थी जबकि गूगल की शुरुआत 1998 में हुई थी क्या यह बात आपको पता थी
2) Netflix ने अपने पहले साल में ही 1.3 मिलीयन डॉलर की कमाई कर ली थी जो आंकड़ा 2018 में 15.1 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है तो Netflix ने काफी अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है
3) Netflix के अभी के टाइम पर टोटल 151 मिलियंस Subscriber है यानी कि लगभग 15 करोड 10 लाख Subscriber जिसमें से 6 करोड़ के आसपास अमेरिकन है जिसकी मात्रा दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है
4) क्या आपको पता कि Netflix का पुराना नाम क्या था Netflix का पुराना नाम Kibble था जो कि Netflix के मालिक ने रखा था पर बाद में सभी कंपनी के Members ने सोचा कि कंपनी का नाम Netflix रखना चाहिए
5) आपने यह तो देखा होगा कि Netflix पर आपको बहुत ज्यादा Content देखने को मिलता है पर क्या आपको पता है Netflix पर जो Content है इसका साइज कितना होगा नेटफ्लिक्स पर करीब 1024 Terbytes का Content है और अगर इसको GB में Convert किया जाए तो करीब 10 लाख Gb के आस पास होता है
6)जैसे अब आपको पता है कि नेटफ्लिक्स पर आपको 1024 टेराबाइट का डाटा देखने को मिलता है पर इतने बड़े डाटा को Netflix कहां Store करता है आपको जानकर हैरानी होगी कि Netflix का सारा डाटा Amazon के server पर सेव होता है
7)आपको जानकर हैरानी होगी कि नेटफ्लिक्स 190 देशों में अवेलेबल है पर नेटफ्लिक्स को China में Ban कर रखा है जैसे कि Fb और Google को तो नेटफ्लिक्स आपको चाइना में देखने को नहीं मिलता
8) क्या आपको पता कि Netflix इंडिया में कब आया था Netflix इंडिया में जनवरी 2016 में आया था यानी कि लगभग Netflix को इंडिया में 4 साल होने वाले हैं
9) आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जो Netflix के इंडियन Customer है वह हर हफ्ते 10 घंटे Netflix पर अपना समय व्यतीत करते हैं
10)Netflix चौकी अब इतनी बड़ी कंपनी बन चुकी है शुरुआती दौर में Netflix कंपनी में सिर्फ और सिर्फ 30 लोग काम करते थे जो की एक Fact है
तो यह कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट Netflix के बारे में जो कि आप आज से पहले नहीं जानते थे तो यह पूरी जानकारी Netflix की मैं उम्मीद करता हूं कि हमारी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो अगर आप यह आर्टिकल "Netflix इंडिया में कब आया था|Netflix Facts " अच्छा लगा है तो प्लीज इसको अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें
6)जैसे अब आपको पता है कि नेटफ्लिक्स पर आपको 1024 टेराबाइट का डाटा देखने को मिलता है पर इतने बड़े डाटा को Netflix कहां Store करता है आपको जानकर हैरानी होगी कि Netflix का सारा डाटा Amazon के server पर सेव होता है
7)आपको जानकर हैरानी होगी कि नेटफ्लिक्स 190 देशों में अवेलेबल है पर नेटफ्लिक्स को China में Ban कर रखा है जैसे कि Fb और Google को तो नेटफ्लिक्स आपको चाइना में देखने को नहीं मिलता
8) क्या आपको पता कि Netflix इंडिया में कब आया था Netflix इंडिया में जनवरी 2016 में आया था यानी कि लगभग Netflix को इंडिया में 4 साल होने वाले हैं
9) आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जो Netflix के इंडियन Customer है वह हर हफ्ते 10 घंटे Netflix पर अपना समय व्यतीत करते हैं
10)Netflix चौकी अब इतनी बड़ी कंपनी बन चुकी है शुरुआती दौर में Netflix कंपनी में सिर्फ और सिर्फ 30 लोग काम करते थे जो की एक Fact है
तो यह कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट Netflix के बारे में जो कि आप आज से पहले नहीं जानते थे तो यह पूरी जानकारी Netflix की मैं उम्मीद करता हूं कि हमारी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो अगर आप यह आर्टिकल "Netflix इंडिया में कब आया था|Netflix Facts " अच्छा लगा है तो प्लीज इसको अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें
Thank You/धन्यवाद
अगर आपको इस आर्टिकल "Netflix इंडिया में कब आया था|Netflix Facts " की वीडियो देखनी है तो नीचे दिए गए लिंक पर आप क्लिक करके वीडियो देख सकते हैं
Netflix इंडिया में कब आया था|Netflix Facts
Reviewed by MyTechReader
on
September 25, 2019
Rating:
No comments: